9 Upcoming Web Series in August 2023 सस्पेंस, क्राइम,ड्रामा से भरपूर होंगे ये वेब सीरीज।

9 Upcoming Web Series in August 2023

1.चुना (Choona)

  • रिलीज डेट – 3 अगस्त 2020
  • 3 रिलीज प्लेटफॉर्म – नेटफ्लिक्स।

Upcoming Web Series : जिम्मी शेरगिल फिर से एक वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज का नाम चूना है। इसमें जिम्मी शेरगिल एक नेता के किरदार में नजर आएंगे। पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज की कहानी एक नेता के इर्द-गिर्द घूमती है।

9 Upcoming Web Series

2.द हंट फॉर वीरप्पन ( The hunt for Veerappan )

  • रिलीज डेट -4 अगस्त 2023,
  • रिलीज प्लेटफॉर्म – नेटफ्लिक्स।

शायद ही कोई होगा जो वीरप्पन के नाम से अनजान होगा। एक समय कर्नाटक,केरल,तमिलनाडु में चंदन तस्कर वीरप्पन का खोप रहता था। अब नेटफ्लिक्स वीरप्पन पर वेब सीरीज ला रही है जिसमें आप भी वीरप्पन से जुड़े अनसुने किस्से जान पाएंगे।

      Upcoming Web Series

3.दया (DAAYA)

इस वेब सीरीज के मुख्य भूमिका में जेडी चक्रवर्ती, राम्या नामबिसन और इशा रब्बा नजर आएंगे। ट्रेलर में दिखाया गया एक रिपोर्टर जिसका नाम ‘कविता नायडू’ की मिसिंग रिपोर्ट से शुरू होती है, आगे दिखाया जाता है दया (जेडी चक्रवर्ती) एक फ्रीजर वैन के ड्राइवर को रिपोर्टर की लाश उसकी वैन में मिलती है। इसके बाद दया की जिंदगी में आता है एक नया मोड़।

4. द जेंगाबुरु कर्स (The Jengaburu curse )

  • रिलीज डेट – 9 अगस्त 2023 
  • रिलीज प्लेटफार्म – सोनी लिव

इस वेब सीरीज के ट्रेलर में खदान के अंदर दिखाया जाता है। जहां रहस्यमय तरीके से मौतें होती हैं, इन मौत में से एक लंदन में काम कर रही लड़की जिसका नाम प्रिय है, उसके के पिता भी होते हैं। जिसे खोजने प्रिया लंदन से भारत आती है। इस वेब सीरीज का निर्देशक नील माधव पांडा है।

Upcoming Web Series

5.मेड इन हेवन ( Made in Heaven 2)

इस वेब सीरीज की कहानी दो वेडिंग प्लानर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें मुख्य भूमिका में शोभिता, धुलिपाला और अर्जुन माथुर है और इस वेब सीरीज का निर्देशन रीमा कागती और जोया अख्तर ने किया है।

6.कमांडो (Commando)

  • रिलीज डेट – 11 अगस्त 2023
  • रिलीज प्लेटफार्म – डिजनी प्लस हॉटस्टार

इस एक्शन वेब सीरीज को विपुल अमृतलाल शाह ने निर्देशन किया है। और इसके मुख्य भूमिका में प्रेम, अदा शर्मा, वैभव तत्ववादी, श्रेया सिंह चौधरी, अमित तिग्मांशु धूलिया आदि दिखेंगे।

7.द कश्मीर फाइल अनरिपोर्टेड (The kashmir files unreported )

  • रिलीज डेट – 11 अगस्त 2023
  • रिलीज प्लेटफॉर्म – ज़ी5

द कश्मीर फाइल्स मूवी की सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री अब इसकी वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, कश्मीरी पंडितों के ऊपर होने वाले अत्याचार को अब वेब सीरीज के माध्यम से दिखाया जाएगा।

      Upcoming Web Series

8.ताली (TAALI)

इस वेब सीरीज में आप सुष्मिता सेन को देख पाएंगे। सुष्मिता सेन इस वेब सीरीज में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा रही है। स्वतंत्रता दिवस के दिन इस वेब सीरीज को रिलीज किया जाएगा।

9. गंस एंड गुलाबस (Guns and Gulabs)

वेब सीरीज में 90 का दशक दिखाया जाएगा। यह एक थ्रिलर सीरीज होगी। इस वेब सीरीज के मुख्य भूमिका में राजकुमार राव, दुलकर सलमान और आदर्श गौरव नजर आएंगे।

Upcoming Web Series

Leave a Comment