UPI payment करे Rupay credit card
Rupay Credit card on UPI : अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं या भविष्य में इस्तेमाल करने वाले हैं तो यह News आपके लिए बहुत काम का है।
Rupay credit card on UPI : अभी तक आप यूपीआई एप से अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके छोटे-मोटे ट्रांजैक्शन पड़ोस की दुकान पर किया करते थे। लेकिन अब आप अपने क्रेडिट कार्ड से भी UPI payment कर सकते है। क्यों कि अब Rupay credit card इस्तेमाल करने के लिए swipe machine की जरूरत नाजी होगी।
Rupay credit card on UPI : पिछले साल 2022 मैं क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की स्वीकृति दे दी गई है। टोटल 11 बैंक के रुपए क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक किया जा सकता है।
Rupay Credit card on UPI से कैसे लिंक करे ?
1. UPI ऐप को ओपन करें।
2. उसके बाद Add bank account या UPI app प्रोफाइल पर जाएं, वहां पर आपको Link rupay credit on UPI का ऑप्शन मिलेगा।
3. उसके बाद Link Credit Card on UPI पर क्लिक करके क्रेडिट Issue करने वाले बैंक को सेलेक्ट करें।
4. अब क्रेडिट कार्ड का last 6 digit नंबर और वैलिडिटी डालें।
5. इसके बाद एक OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगी, उस ओटीपी को एंटर करें।
अब आपका Rupay credit card UPI के साथ लिंक हो चुका है। अब आप पड़ोस की दुकान पर क्यूआर कोड स्कैन करके Rupay credit card से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।