Meesho Seller Return’s को कम करे और सेल्स को बढ़ाए।
जब भी नए Meesho Seller ऑनलाइन सेलिंग के लिए मीशो सप्लायर अकाउंट बनाते हैं, उनको एक ही टेंशन सबसे अधिक सताती है। की रिटर्न्स को कम कैसे करे, क्योंकि अगर रिटर्न्स होंगे तो ऑनलाइन सेलिंग का बिजनेस करना बहुत मुश्किल हो जाएगा।
आज मैं इस आर्टिकल में बताने वाला हूं, कि कैसे मीशो सेलर रिटर्न्स को कैसे कम कर सकते हैं, और meesho ऑनलाइन selling के business को बढ़ा पाएंगे।
Meesho Return’s को कम करने के 5 तरीके।
1. Meesho पर Product Return’s का सबसे बड़ा कारण है, “Bad Product Quality” इसलिए प्रोडक्ट क्वालिटी के साथ समझौता ना करें, प्रोडक्ट के प्राइस के हिसाब से प्रोडक्ट की क्वॉलिटी Maintain करें
2. Fake Customer को पहचाने। बहुत सारे Fake कस्टमर झूठ का Order Place करते हैं और प्रोडक्ट डिलीवरी होने के बाद रिटर्न कर देते हैं, ऐसे कस्टमर्स को पहचाने, और उनको प्रोडक्ट डिस्पैच न करे और उनको ब्लॉक करे।
3. और Maximum प्रोडक्ट्स को प्रीपेड में लिस्ट करना है, क्योंकि COD में सबसे अधिक रिटर्न होते हैं। इसलिए प्रीपेड में लिस्ट करे और Meesho रिटर्न्स को काफी हद तक कम करे।
4. जब कुरियर वाला प्रोडक्ट रिटर्न लेकर आए, बिना OTP Verification हुए प्रोडक्ट accept ना करें।
5. कुरियर वाले को OTP देने से पहले प्रोडक्ट की अच्छी तरह से जांच करें। अगर प्रोडक्ट मिसिंग हो या प्रोडक्ट डैमेज हो तो OTP ना दें, और Product accept ना करे।
Meesho पर Product’s कैसे सेल करे।
Meesho एक Online Selling Platform है, जहां आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके ऑनलाइन पूरे भारतवर्ष में सेल कर सकते हैं।
Meesho पर सेल करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है?
1. GST अनिवार्य है। क्योंकि बिना GST आप अपना Meesho Seller अकाउंट नहीं बना सकते हैं।
2. बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है। क्योंकि जब आप प्रोडक्ट सेल करते हैं तो आपको प्रोडक्ट का पेमेंट भी लेना होता है और प्रोडक्ट का पेमेंट आप अपने बैंक अकाउंट में ही ले सकते हैं।
3. KYC Documents किसी भी ऑनलाइन सेलिंग के प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास KYC Documents आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
Meesho seller