GST Certificate Download करने का तरीका।
GST Certificate Download : अगर आप एक बिजनेसमैन है या बिजनेस करने वाले हैं तो आप जानते होंगे कि किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए जीएसटी नंबर की आवश्यकता पड़ती है। बिना जीएसटी नम्बर आप अपना बिजनेस शुरू नहीं कर सकते।
ऑनलाइन बिजनेस मैं GST No लेना अनिवार्य है। क्यों कि बिना GST आप किसी भी Online प्लेटफॉर्म पर सेलर अकाउंट नही बना सकते है।
जब भी कोई आपसे GST डिमांड करता है तो आपको GST Certificate Download करके देना होता है। चाहे आप अपने बिजनेस के लिए लोन अप्लाई करें या आप अपने बिजनेस के लिए कहीं पर GST सबमिट करना हो। आपको जीएसटी सर्टिफिकेट ही जमा करवाना होता है।
लेकिन बहुत सारे ऐसे GST होल्डर है, जिन्हें GST सर्टिफिकेट डाउनलोड करना नहीं आता है, और जब भी उनसे GST सर्टिफिकेट की डिमांड की जाती है, वो GST Certificate Download नही कर पाते है। लेकिन आज आपको इस आर्टिकल में GST Certificate Download करने का तरीका बताने वाला हूं।
GST Certificate Download करने का तरीका।
1. सबसे पहले आपको gst.gove.in की साइट पर लॉगिन करके अपना डैशबोर्ड ओपन करना है।
2. दूसरा अब आपको टॉप राइट कॉर्नर में जीएसटी नंबर के ऊपर आपका नाम दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करें।
3. इसके बाद My Profile का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करना है।
4. अब आपको Left Side में My Registration Certificate का ऑप्शन दिखेगा, जैसे ही My Registration Certificate वाले ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे आपका जीएसटी सर्टिफिकेट ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाएगा।