Cold Coffee Recipe : घर पर 2 मिनट में कोल्ड कॉफी कैसे बनाएं?

Cold Coffee Recipe in 2 minutes :-

Cold Coffee Recipe बनाने के लिए सामग्री।

1. चार बड़ी चम्मच कॉफी पाउडर

2. 4 कप फुल क्रीम दूध

3. Ice क्यूब्स

4. चॉकलेट सिरप (चॉकलेट सिरप की जगह चॉकलेट पिघला कर भी रख सकते हैं।

5. 3 कप किसी चीनी

Cold Coffee Recipe

Cold Coffee Recipe की विधि :-

सबसे पहले कुछ गिलासों में चॉकलेट सिरप डालकर फ्रिज में रख दें।

अब एक कप में 2 बड़े चम्मच गुनगुना पानी ले। इसमें कॉफी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब दूध ले और गुनगुने पानी में मिलाई हुई कॉफी, चीनी और आइस क्यूब को मिक्सर में डालकर चला ले। अच्छे से मिलाय जब तक झाग ना बन जाए।

अब फ्रिज से एक गिलास निकाले और मिक्सर में बनाया हुआ कोल्ड कॉफी डाल दे। आप चाहे तो ऊपर से चॉकलेट सिरप डाल सकते हैं। आपकी Cold Coffee तैयार है।

Leave a Comment