Best Web Series : पांच सबसे धमाकेदार वेब सीरीज, जरूर देखें।

Best Web Series : पाच ऐसे वेब सीरीज जो आपके दिल और दिमाग को झकझोर के रख देंगे। पांचों वेब सीरीज एक से बढ़कर एक है। इन पांचों वेब सीरीज को जरूर देखें। नीचे आर्टिकल मैं बताया गया है कि इन वेब सीरीज को किस प्लेटफार्म पर देख पाएंगे? वेब सीरीज का प्लॉट किया है।

1. Asur

Best Web Series : असुर एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज का पहला पार्ट Voot Select पर 2020 में रिलीज किया गया था। इस वेब सीरीज के दूसरे पार्ट को 2023 में रिलीज किया गया है। पहले पाठ की तरह दूसरा पाठ को भी लोगों ने बहुत पसंद किया है। इसकी कहानी निखिल नैयर के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट है और सीरियल मर्डर केस को सुलझाते है।

2. Sacred Games

Best Web Series : जब बात भारत के Best Web Series की हो और Sacred Games का जिक्र ना हो, ऐसा हो नहीं सकता। यह वेब सीरीज विक्रम चंद्रा के नोबेल पर आधारित है। इसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे ने काम किया है। इस वेब सीरीज की कहानी एक पुलिस ऑफिसर और ऐसे क्रिमनलस जो मुम्बई को बम से उड़ाना चाहते है। के बेच के मुठभेड़ को दिखाया गया है।

3. Panchayat

Best Web Series : पंचायत एक वेब सीरीज है जिसे प्राइम वीडियो पर 2020 में रिलीज किया गया था पंचायत का पार्ट 2 भी आ चुका है इसकी कहानी युवा लड़के अभिषेक जो पंचायत सेक्रेटरी का काम करता है उसके आसपास घूमती है। इस वेबसेरीज़ को लोगो ने बहुत पसंद किया है। और IMDP पर 9 का रेटिंग दिया गया है।

4. The Family man

Best Web Series : द फैमिली मैन वेब सीरीज के पहले भाग को प्राइम वीडियो पर 2019 में रिलीज किया गया था। यह एक एक्शन थ्रिलर है। इस वेब सीरीज की कहानी एक मध्यम वर्ग आदमी की है। जो नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी में काम करता है और साथ ही साथ अपने परिवार को भी संभालता है। इस वेब सीरीज़ को क्रिटिक्स के द्वारा बहुत पसंद किया गया था।

5. Aarya

Best Web Series : आर्या वेब सीरीज को डिजनी हॉटस्टार पर देख पाएंगे इस वेब सीरीज की कहानी एक ऐसे महिला की है जो इंलिग़ल ड्रग्स मैं फसे परिवार को बाहर निकालती है। इसमें आर्य का किरदार सुष्मिता सेन ने निभाया है।

Disclaimer:- इस आर्टिकल में 5 हिंदी वेब सीरीज के बारे में बताया गया है। इस आर्टिकल को पढ़कर कोई भी निर्णय लेने से पहले अपनी तरफ से जाँच जरूर कर लें। इस आर्टिकल अगर कोई त्रुटि पाई जाती है तो यह वेबसाइट इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा।

Leave a Comment